वृहद पौधरोपण सफल बनाने के किये पर्यावरण बैंक का करे सहयोग: सीडीओ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज  विकास भवन में पर्यावरण बैंक की टीम ने मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी से भेंट किया।

इसके साथ ही विकास भवन में कार्यरत सभी कर्मचारियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक कर एक अपील किया गया कि प्रकृति के लिए सभी लोग प्रति वर्ष एक पेड़ लगाए और उसे जरूर बचाए।  मुख्य विकास अधिकारी ने भी सभी से जुलाई माह से चलने वाले वृहद पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने और उसे प्रकृति के साथ साथ मानव हित के लिए संरक्षित करने पर विशेष ध्यान देने को भविष्य की जरूरत बताया।

इस मौके पर जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह , जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण , अनुपम त्रिपाठी, क्रांति सिंह, राजा राम दुबे, अभिषेक मिश्रा देवानंद पाठक, बृजेश श्रीवास्तव, परमानंद ,मनोज पांडेय, सलाउद्दीन,वीरेंद्र , राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

957
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?