



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। अहमदाबाद में हुए दुःखद विमान हादसे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड की अध्यक्षता मे हादसे मे मृत यात्रियों की आत्मा की शांति हेतु मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा की अहमदाबाद विमान मे 242 लोग सवार थे, हादसे मे 241 लोगों की मौत हो गई l इस घटना से हर ब्यक्ति दुखी है I इतना बड़ा हादसा था की सब लोग झूलस गए l इस हादसे मे गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी की भी मौत हो गई l केंद्र और राज्य सरकार से विमान हादसे मे मृतक के परिवार जनों को पाँच-पाँच करोड का आर्थिक मदत किया जाये।
महिला कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे ने इस विमान हादसा पर दुख जताते हुए कहा की विमान से लंदन के लिए रवाना हुए यात्रियों की दर्दनाक मौत से हर तरफ शोक की लहर है। केंद्र सरकार से विमान हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है
पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि इस घटना से हर व्यक्ति हतप्रभ है। सरकार उनकी अर्थिक मदद कर इस दुख की घडी मे सहयोग प्रदान करे।
उक्त मौके पर जय प्रकाश, बसावन गुप्ता, राजू कन्नोजिया, शंकर कन्नोजिया, फूल सिंह, शम्भु, बंगाली, चदंन, गुलाबी, अर्चना पासवान आदि लोग शामिल रहे।