



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। विश्व कल्याण के लिए विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अष्टसिद्ध संकट मोचन बाल हनुमान मन्दिर रेटीकला मे नवदिवसीय श्रीरामचरित मानस यज्ञ एवं श्रीराम कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। यह यज्ञ 13 जून से आरम्भ हो 21 जून को पूर्णाहुति भण्डारे हवन दक्षिणा के साथ पूर्ण होगी।
यज्ञ प्रतिदिन सुबह 7 बजे से पूजन पाठ परिक्रमा व शांम 6 बजे से 10 बजे तक काशी से पधारे पूज्य संत दामोदराचार्य महाराज व धाम वृंदावन से पूज्य महामण्डलेश्वर विश्व की द्वितीय किन्नर कथावाचक हेमलता सखी के मुखारबिन्द से श्रीराम कथावाचन होगा।
इस अवसर पर 21 कलश कन्याओं के साथ गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे, पूज्य संत स्वामी ध्यानानंद महाराज, मौनी बाबा नागा प्रयाग गिरी महाराज , संत भोले बाबा, साधू राजेन्द्र दास, साधू दिनानाथ, संस्कृति विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर देव पाण्डेय, राहुल सिंह, बचऊ मिश्रा, नथुनी सिंह जितेन्द्र सिंह, शिब्बू सिंह श्यामू मिश्र, प्रशांत मिश्र भोला गुप्ता रामसुरत मौर्या सहित सैकडों भक्तो ने भाग लिया।