आरक्षित कर्बला भूमि व अवैध चंदा वसूली का मामला पहुंचा सीएम दरबार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के निर्देश

सोनभद्र । जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष मुस्ताक अहमद द्वारा श्रेणी 6/3 की आरक्षित कर्बला भूमि पर कथित अवैध निर्माण, कस्बे में अवैध मदरसा संचालन तथा मदरसे के नाम पर अवैध चंदा वसूली का मामला तूल पकड़ चुका है।

इस प्रकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा, काशी क्षेत्र के सदस्य अल्ताफ अहमद क़ादरी ने पहले ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोनभद्र को एक विस्तृत शिकायत पत्र सौंपा था। हालांकि, राजनीतिक दबाव और रसूख के चलते कार्रवाई की बजाय जांच को लगातार टाल-मटोल किया जाता रहा।

इसी क्रम में शिकायतकर्ता अल्ताफ क़ादरी ने अब गोरखपुर स्थित मठ मंदिर में आयोजित मुख्यमंत्री जनसुनवाई दरबार में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरा मामला प्रस्तुत किया।

शिकायत में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, स्थानीय लेखपाल और नियत प्राधिकारी कार्यालय के कुछ अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाए गए हैं। साथ ही आरक्षित भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने, अवैध मदरसे के संचालन तथा मदरसे के नाम पर हो रही अवैध चंदा वसूली की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र को सम्पूर्ण प्रकरण की जांच कराकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?