Search
Close this search box.

ग्रामीणों को जागरूक कर नो कास्ट की तर्ज पर बनायेगे ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त:नमिता शरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

ग्राम प्रधान , पंचायत सहायक व सफाईकर्मी  प्रतिदिन अल सुबह करेंगे ग्रामीणों के साथ बैठक

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में ग्राम पंचायत को प्लास्टिक फ्री पंचायत किए जाने के लिए 62 ग्राम पंचायत का चयन दस विकास खण्डों से किया गया है। आज डीपीआरसी भवन में विकास खण्ड चोपन, म्योरपुर, बभनी एवं दुद्धी के ग्राम पंचायतों के प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक, सफाई कर्मी को प्रशिक्षण जिला पंचायत अधिकारी नामित शरण ने दिया।

प्रशिक्षण में बताया कि नो कॉस्ट लो कास्ट के तर्ज पर प्लास्टिक फ्री पंचायत अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में किसी भी तरह की कोई धनराशि का व्यय नहीं होगा तथा हमारे ग्राम पंचायत प्लास्टिक फ्री हो जाएगी। उन्होंने सभी ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि हम अल सुबह गांव के लोगों के साथ बैठक कर उनको प्लास्टिक के बारे में जागरूक करेंगे। इसके बाद कर्मचारी एवं गांव के लोगों को साथ मिलकर उस गांव से प्लास्टिक को बिन कर इकट्ठा कर लेंगे। तत्पश्चात उन्हीं के घरों से बोरी मांग कर घर के महिला से पूछ कर एक व्यवस्थित जगह पर बोरी टांगेगे। घर के बच्चों और लोगों से प्रयोग होने वाले प्लास्टिक को उसी बोरी में रखने की अपील करेंगे।

ई रिक्शा के माध्यम से प्रतिदिन बोरियों में से प्लास्टिक इकट्ठा करेंगे। इकट्ठा प्लास्टिक ग्राम पंचायत में निर्मित आरआरसी सेंटर का प्रयोग हम कूड़े को रखने के लिए करेंगे एवं ग्राम पंचायत द्वारा क्रय किए गए ई-रिक्शा के द्वारा हम प्लास्टिक का संकलन घर-घर से करेंगे। इस प्रकार प्लास्टिक फ्री बनाने में हमें किसी अन्य मद की कोई आवश्यकता नहीं होगी। यह कार्यक्रम जन भागीदारी का कार्यक्रम होगा।

बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव, अजय सिंह, सतीश सिंह, डीसी किरन सिंह, अनूप पाल और अनिल केशरी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat