



सी एस पाण्डेय
बभनी-बीजपुर मार्ग पर कारीडांड असनहर मोड़ के पास हुई घटना
बभनी (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के बभनी – बीजपुर मार्ग पर कारीडांड असनहर मोड़ के पास बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया, जहां एक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार राधाकिसुन 35 पुत्र रामजतन तथा फूलचंद 45 पुत्र रामदेव निवासी चैनपुर दोनों लोग बचरा सेमरिया गांव से अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही दोनों कारीडांड असनहर मोड़ के पास पहुंचे बभनी की तरफ से बीजपुर की ओर जा रही नीजी बस ने टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पीआरबी 112 को सूचना दिए। सूचना पर पहुंची 112 ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां दोनों के प्राथमिक उपचार के बाद राधाकिसुन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अधीक्षक डा राजन सिंह ने बताया कि राधाकिसुन का पैर टूटा है,सिर पर और नाक पर चोटें आई हैं।इस कारण इसे रेफर किया जा रहा है।