अमित मिश्रा
बीएसए ने विद्यालय के 161 प्रबन्धकों व प्रधानाचार्या को दी जानकारी
सोनभद्र। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य की बैठक डायट परिसर में आज आहूत की गयी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय ने बैठक को सम्बोधित करते हुए जनपद के मान्यता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के 161 प्रबन्धकों, प्रधानाचार्या द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रबन्धकों व प्रधानाचार्यों को मान्यता के अनुरुप ही विद्यालय के संचालन, विद्यालय में अग्निशमन यन्त्रों की उपलब्धता, खेल सामग्री, पुस्तकालय व विज्ञान सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता साफ-सुथरे विद्यालय परिसर व खेल के मैदान की समुचित व्यवस्था, विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करने हेतु तथा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम-2009 के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों के शत्-प्रतिशत निःशुल्क नामांकन हेतु निर्देशित किया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया जिन विद्यालयों में बच्चों को ले आने व ले-जाने हेतु वाहन संचालित हो रहे है, उनका फिटनेश एआरटीओ कार्यालय से अवश्य करा लिया जाय। किसी भी दशा में अवैध , अनफिट वाहनों से बच्चों की ट्रांसपोटिंग कदापि न की जाय। किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने सम्बन्धित विद्यालय के मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी। जिसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित विद्यालय के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य का होगा।