अमित मिश्रा
ब्रेकिंग: अपडेट
सोनभद्र। नदी में डूबी तीसरी किशोरी का शव हुआ बरामद
— सोन नदी के बजरंग घाट में मिला किशोरी का शव
— SDRF टीम सुबह से ही कर रही थी डूबी किशोरी सुनीता की खोज
— मौके पर पुलिस और स्थानीय गोताखोर भी रहे मौजूद
— लोगों की भारी भीड़ नदी क्षेत्र में रही मौजूद
— नदी में डूबी 3 किशोरियों में से 2 का शव सोमवार को कर लिया गया था बरामद
— चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया स्थित रेणुका नदी में 3 किशोरियों के डूबने का मामला।