अमित मिश्रा
मुसही चरका टोला में नेत्र परीक्षण शिविर का भी हुआ आयोजन
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र बाल्मीकि के साथ श्रेया हॉस्पिटल के डायरेक्टर व चिकित्सकों द्वारा गरीब असहायो मे कम्बल का वितरण करते हुए नेत्र चिकित्सक डाक्टर श्वेता सिंह के सहयोग से नेत्र परीक्षण भी किया गया।
कंबल वितरण के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र बाल्मीकि ने कहा कि गरीबों व असहायों की मदद करने में खुशी महसूस होती है इसलिए प्रतिवर्ष ठण्ड के मौसम में कम्बल वितरण करता हूँ। ठंड से ग्राम पंचायत क्षेत्र के गरीबो व सड़क के किनारे ठिठुर रहे गरीबो को कंबल वितरण कर ऐसे लोगों को ठण्ड से बचाने का प्रयास रहता है। वही रात के अंधेरे में जब सभी लोग ठंड से अपने घरों में दुबके रहते है ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधी लेते हुए 150 गरीबों व असहायों के बीच कंबल वितरण किया।
कंबल वितरण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी सदर, ग्राम विकास अधिकारी मनोज दुबे, श्रेया हास्पिटल के डाक्टर जेएन सिंह, डाक्टर नम्रता सिंह, पूर्व सीएमएस डाक्टर बलराम सिंह, नेत्र सर्जन डॉ श्वेता सिंह, अजय मौर्या एवं ग्रामीण आदि मौजूद रहे।