गाँव में लगाया पी0डी0ए0 जन चौपाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

समाजवादी पार्टी के पी0डी0ए0 ने गाँवों में लगाया जन चौपाल

सोनभद्र। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का निधन अत्यंत दुखद एवं भारतीय राजनीति में एक युग का अंत है ।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें ।आत्मिक नमन एवं श्रद्धांजलि करते हुए 2 मिनट का शोक सभा किया गया। समाजवादी पार्टी का पी0डी0ए0 जन चौपाल के दूसरे दिन विधानसभा रावटसगंज के धर्मदासपुर घोरावल के उरमौरा ओबरा के सलखन दुद्धि में जन चर्चा का कार्यक्रम किया गया ।जन चौपाल को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा बाबा साहब के संविधान के लिए समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आखिरी दम तक लड़ने का काम करेगा और भाजपा द्वारा चुनाव आयोग जैसी सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है लेकिन समाजवादी पार्टी ऐसा कभी नहीं होने देगी ।समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता गांव गांव जाकर बाबा साहब के संविधान को बताने का काम करेगा और जनता को जागरूक करने का काम करेगा की यह भाजपा सरकार बाबा साहब के संविधान को खत्म करके लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है और पहले जैसे राजाओं जैसा व्यवस्था करना चाहती है जिससे हर गरीब तबका हमेशा परेशान रहे और जैसे पहले राजाओं में गरीबों का दरबार लगता था वैसे लगे, लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बाबा साहब के संविधान को कभी खत्म करने नहीं देंगे । पी0डी0ए0 जन चौपाल को संबोधित करते हुए सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि यह भाजपा सरकार संविधान विरोधी सरकार है ।भाजपा सरकार को आदिवासियों गरीबों मजदूरों नौजवानों व्यापारियों अल्पसंख्यक और हर तपके के पीछड़ो से कोई लेना देना नहीं है । यह भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है । जन चौपाल को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव पूर्व गृह प्रत्याशी सुनील गौड़ जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे सिंह पटेल अनिल प्रधान अशोक पटेल परमेश्वर यादव अवध नारायण यादव यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष सत्यम पांडे यूवजन के जिला अध्यक्ष बबलू धागर सुरेंद्र यादव मुकेश सिंह मनोज यादव श्याम बिहारी गौड़ यज्ञ नारायण यादव के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।