



अमित मिश्रा
सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत लसड़ा में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत लसड़ा में बुधवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए सौ वृद्धजनों में समाजसेवी प्रतिमा जायसवाल द्वारा कम्बल वितरण का राहत पहुंचाने का पुनीत कार्य किया गया।
समाजसेविका प्रतिमा जायसवाल द्वारा बताया गया कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी मकर संक्रान्ति पर्व पर क्षेत्र के बुजुर्ग महिलाओ व पुरुषों में ठंड को देखते हुए कम्बल वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड जरूरतमंद लोगो मे कम्बल वितरण कर उन्हें कुछ राहत पहुंचाने का एक छोटा प्रयास किया जाता है,जिससे उन्हें व उनके परिवार के लोगो को खुशी मिलती है।
इस मौके पर अनामिका जायसवाल, आभा जायसवाल, वरिष्ठ समाजसेवी अमित जायसवाल, अमरीश जायसवाल, राजेंद्र गुप्ता , राजू , दिवाकर , विनय गुप्ता, प्रेम गुप्ता, इंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।