सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने किया पुतला दहन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

पूर्व सीएम के बयान के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा ने फूंका पुतला

सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान मठाधीश और माफिया में कोई अंतर नहीं इसकी निंदा के क्रम भारतीय जनता युवा मोर्चा सोनभद्र के जिलाध्यक्ष विशाल पांडेय के नेतृत्व में स्वर्ण जयंती चौक रावटसगंज पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया।


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विशाल पाण्डेय ने कहा कि जहां एक ओर मठ मंदिर के मठाधीश राष्ट्र और समाज के हित कार्य करते हुए समाज के श्रद्धा के केंद्र है  वही दुर्दांत अपराधियों द्वारा समाज के मान बिंदु का हनन करते हुए समाज को विखंडित और दूषित करने का काम करने वाले माफियाओ की तुलना करके सर्वसमाज और विशेषकर संत समाज का अपमान किया है जिसे युवा मोर्चा बर्दास्त नही करेगा।


युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विनय श्री वास्तव कहा कि अखिलेश यादव का बयान उनकी परवरिश का परिणाम है जिस प्रकार उनके पिता स्व मुलायम सिंह यादव ने एक वर्ग को प्रसन्न करने के लिए देश के प्राणतत्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भक्तो को गोली मरवाकर हत्या कराया था और अतीक और मुख्तार जैसे दुर्दांत अपराधियों को संरक्षण देकर समय समय पर समाज को विखंडित करने का कार्य किया तो उन्हे अपने पिता में मुखिया के नाते माफिया की अनुभूति हुई रही होगी उसी क्रम में उन्होंने एक वर्ग को प्रसन्न करने के लिए राजनीतिक लाभ के लिए यह बयान दिया है जो उनकी हिंदू विरोधी मानसिकता का प्रमाण है जिसकी युवा मोर्चा निंदा करता है।


कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश जायसवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, जिला महामंत्री विनय श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी, संदीप सिंह, अतुल पाण्डेय, शिवम सिंह राजपूत,दिशांत द्विवेद, रोशन सिंह, सत्यनारायण मौर्य, प्रिंस पाण्डेय, अरविंद सोनी , प्रदीप गिरि, समीर माली, मदन मिश्रा , आनंद पाण्डेय, सत्यम मिश्रा, चंदन पाण्डेय , आलोक रावत, बृजेश त्रिपाठी व अखिल पटेल उपस्थित रहे।

Leave a Comment