नौगढ़ पुलिस ने गौ तस्करी के आरोप में 7 मवेशियों और पिकअप वाहन के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया
संवाददाता कौस्तुम केशरी “लकी”
नौगढ़ (चंदौली) । पुलिस ने जयमोहनी पोस्ता के पास से गोवंश तस्करी की बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 7 गायों और एक पिकअप वाहन को जब्त किया, जो गोवंश को वध हेतु बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने गोवंश तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।
बरामद व 2 अभियुक्तगण गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ श्री कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्वेक्षण /निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री कृपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही।
अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में दिनांक 14.09.2024 को थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम के द्वारा जय़मोहनी पोस्ता से समय 04.10 बजे 07 राशि गोवंश को क्रूरता पूर्वक पिकअप में लादकर वध हेतु बिहार ले जाते समय किया गया।
एक अदद चापड़ के साथ बरामद किया गया व 2 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 91/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अधि0 दवन कुमार यादव पुत्र श्याम सुन्दर यादव नि0 ग्राम सिरसी थाना चैनपुर जनपद भभुआ विहार उम्र 21 वर्ष वाहन स्वामी नागेन्द्र खरवार पुत्र सुखलाल खरवार निवासी सरईगढ़ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र 31 वर्ष है ।