



संवाददाता: वीरेंद्र कुमार
O – हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा
O – जिला अस्पताल रेफर, मौके पर उमड़ी भीड़, ट्रैफिक सुधार की मांग तेज
विंढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली गांव स्थित HP गैस गोदाम के पास गुरुवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रांची-जिला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति, पत्नी और भाभी बुरी तरह घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेदनिखाड़ गांव निवासी शशि पटेल (36), उनकी पत्नी निक्की देवी (25) और भाभी प्रियंका देवी (27) एक ही बाइक पर सवार होकर दुद्धी जा रहे थे। निक्की देवी का एक निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड होना था। जैसे ही उनकी बाइक महुली गांव के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों सड़क पर जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही विंढमगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को थाने की गाड़ी से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया।
डॉ. विनोद सिंह और डॉ. राजेश सिंह ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
हादसे की खबर मिलते ही शशि पटेल की मां अस्पताल पहुंचीं। बेटे और बहू की हालत देख वह फफक कर रो पड़ीं। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए महुली मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है। घटना की जांच जारी है।