चंदौली जिले के नौगढ़ में शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे नौगढ़ थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ के पास शराब के नशे में बाइक चला रहे दो युवकों की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
आपको बता दे कि बसौली गांव निवासी अंशु कोल उम्र 35 अपने साथी रामचंद्र कोल उम्र 38 के साथ नौगढ़ बाजार से शराब पी कर नशे की हालत में घर लौट रहा था। अंशु बाइक चला रहा था जबकि रामचंद्र पीछे बैठा था। डुमरिया मोड़ के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े।

दुर्घटना में अंशु कोल बेहोश हो गया जबकि रामचंद्र कोल को चेहरे और पैर में चोटे आई, राहगीरों ने देखा तो तत्काल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
अस्पताल में इलाज के दौरान अंशु कोल शराब के नशे में चिकित्सकों से अभद्र व्यवहार करने लगा। चिकित्सक अजीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद अंशु कोल का गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि रामचंद्र को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।







