अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में चोपन थाना क्षेत्र के डाला बारी स्थित क्रेशर क्षेत्र में संचालित एक स्टोन क्रेशर प्लांट के परिसर से कबाड़ बीनने वाले एक युवक समेत चार महिलाएं को प्लांट के कमर्चारियों ने कबाड़ एव प्लांट के कीमती पार्ट्स चोरी करते हुए रंगे हाथ सुबह पकड़ लिया गया और डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची डायल 112 पीआरवी पुलिस को स्थानीय लोगों के समक्ष प्लांट कर्मचारियों ने एक युवक सहित चार महिलाएं को चोरी के समान के साथ सुपुर्द कर दिया गया। डायल 112 पीआरवी पुलिस ने समान सहित सभी आरोपीयों को चोपन थाना भेजवाया दिया गया है।
इस संबंध में अभिषेक जिंदल पुत्र राजेन्द्र कुमार जिंदल निवासी ओबरा ने तहरीर देते हुए बताया कि चोपन थाना को तहरीर के माध्यम से अवगत कराया गया जहां भोर 4:30 बजे हमारे डाला बारी में संचालित स्टोन प्रोजेक्ट क्रेशर प्लांट से प्लांट का समान उठाकर लें जाने के दौरान पकड़ लिया गया उपरोक्त लोगों को समान सहित पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया वहीं इसके पहले भी मोटर पुल्ली तार च्यैदी के साथ अन्य समान पूर्व में चोरी हो चुका है इसकी सूचना स्थानीय डाला पुलिस चौकी में दिया गया था ।
सूत्रों की मानें तो चोरी के मामले को दबा दिया गया ताकि चौकी क्षेत्र में घटित घटना उजागर ना हो सके ।
सूचना पर पुलिस डायल 112 पुलिस की पीआरवी वाहन के पहुंचते ही चोरी के समान के साथ पकड़े गए आरोपियों को देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जिसमें विजय कुमार उम्र करीब पुत्र रामखेलावन 35 वर्ष निवासी पटवध,चैन पत्नी शंभू 40 वर्ष निवासी भलुआ टोला, मंगनी पत्नी स्वर्गीय बुद्धू 37 वर्ष निवासी भलुआ टोला, जुडन देवी उम्र करीब पत्नी दिनेश 36 वर्ष निवासी भलुआ टोला, सविता पत्नी मोटू 34 वर्ष निवासी भलुआ टोला में से एक पुरुष सहित चार महिलाएं कुल पांच लोगों को थाना चोपन पुलिस एव चौकी प्रभारी डाला द्वारा शान्ति व्यवस्था के दृष्टिकोण से उनके विरूद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया ।
चोरी की घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा उठ रही है और लोगों के मन में भय बना हुआ है ।
गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी डाला उ0नि0 आशीष कुमार पटेल उ0नि0 शिवानन्द राय,म0का0 जोहरा बेगम शामिल रहे ।







