भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने मनाया परिनिर्वाण संकल्प दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी सोनभद्र के बैनर तले बहुजन मसीहा मान्यवर कांशीराम साहब के 18वें परिनिर्वाण संकल्प दिवस के रूप में राबर्ट्सगंज के पुसौली अंबेडकर पार्क में फोटो पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया।
जिलाध्यक्ष रविकांत ने कहा बहुजन समाज में नई रोशनी जगाने वाले बहुजन मसीहा मान्यवर कांशीराम साहब ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल चला कर 6743 जातियों को एक धागे में बांधने का काम किया और बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान में दिया गया अधिकार को बताने का काम किया शोषित पीड़ित वंचित समाज को उत्तर प्रदेश में चार बार सरकार अपने संघर्ष के बदौलत बनाए, और बहुजन महापुरुषों के मिशन को फिर पुनर्जीवित करने का काम किया मान्यवर कांशीराम साहब ने नारा दिया। जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी, वोट हमारा राज तुम्हारा नही चलेगा नहीं चलेगा, इतना ही नही मान्यवर साहब ने अपने संघर्ष के बल पे राष्ट्रीय पार्टियों को घुटने टेकने पर मजबूर किया, और साहब ने कहा कि ये बहुजन समाज के लोगों तुम्हारी संख्या 90 फीसदी है तुम लोग अपने एक वोट के कीमत को पहचाने और इस देश का शासक बनो।
जिला प्रभारी संदीप बौद्ध ने कहा, मान्यवर कांशीराम साहब का जीवन संघर्ष ही हम बहुजनों को अपने जीवन में आत्मसाद करना चाहिए और कांशीराम साहब के जैसा संघर्ष करना चाहिए एवं उनके बताए गए मार्ग पर सभी बहुजनों को चलने की जरूरत है। वर्तमान समय में सांसद एडवोकेट बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद व भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी मान्यवर कांशीराम के विचार धारा पर चलने वाली पार्टी व संगठन हैं।
उपस्थित लोग, जिलाउपाध्यक्ष संजय भारती, जिला महासचिव। अरुण कुमार, संगठन मंत्री रविशंकर प्रसाद, मंजेश सुमन, प्रवक्ता भीम आर्मी, जिला सचिव सुरेंद्रनाथ मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष कमलेश कुमार, नगर अध्यक्ष हीरा लाल, सुभाष भारती, महेश, राजाराम, और भरी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Comment

957
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?