ग्रामीणांचल की मूलभूत समस्याओं को दूर करने की लड़ी जाएगी लड़ाई:सांसद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जन चौपाल लगाकर पीडीए ने ग्रामीणों की सुनी समस्या, नगवां ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों गांव में लगाई गई चौपाल

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद के नगवां ब्लाक क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव एवं सांसद छोटेलाल खरवार के नेतृत्व में पीडीए जन चौपाल आयोजन किया गया। इस दौरान सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने बताया कि दर्जनों गांव में जन चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्या सुनी गई और उनकी समस्याओं का निजात के लिए आवाज उठाया जाएगा।

इस दौरान पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा नें बताया की भाजपा सरकार में आदिवासी, नौजवान, व्यापारी, छात्र, महिलाएं सभी परेशान हैं, किसी का कोई कार्य बगैर रिश्वत के नहीं हो रहा हैं सरकार कहती भ्र्ष्टाचार मुक्त सरकार हैं।

जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने बताया कि सपा सरकार में हर तरफ विकास की धारा चल रही थी। कुछ सालों से सरकार गिने चुने जात धर्म मजहब को लेकर उनका लाभ दिलाने का काम कर रही है जिसके खिलाफ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता व आम जनमानस अब जाग चुकी है आगे इसका करारा जवाब दिया जाएगा इस दौरान दर्जनों गांव में गरीब आदिवासी लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण का काम किया गया।

इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव,जिला सचिव सईद कुरेशी , त्रिपुरारी गोड,सुरेंद्र यादव,प्रेम लाल खरवार,मेवा लाल खरवार,राम जग खरवार, स्केंद सिंह खरवार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?