



अमित मिश्रा
सोनभद्र। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
अन्याय के खिलाफ उठाई आवाज
पार्टी के जिला अध्यक्ष रविकांत ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में लगातार हिंसा की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।
उन्होंने मथुरा की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बीते दिनों सिर्रेला गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई।
करनावल गांव में अनुसूचित जाति की बेटियों की शादी में बारात चढ़ने नहीं दी गई और हमला हुआ।
भगत सिंह नगलिया गांव में एक परिवार पर हमला कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
मेरठ के कालिंदी गांव में बारात पर हमला कर लूटपाट की गई।
रविकांत ने कहा कि इन घटनाओं से प्रदेश में भय का माहौल है।
चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमला
रविकांत ने बताया कि 28 फरवरी को सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जब मथुरा में पीड़ितों से मिलने जा रहे थे, तो उनके काफिले पर सुनियोजित हमला किया गया। पुलिस की मौजूदगी में गाड़ियों पर पथराव हुआ, जिससे कई कार्यकर्ता घायल हो गए।
प्रमुख मांगें
आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए सरकार से कदम उठाने की अपील किया की मृतक के परिजनों को ₹25 लाख की सहायता दी जाए।
घायलों को ₹5-5 लाख की मदद मिले और उन्हें आत्मरक्षा के लिए लाइसेंस दिया जाए।दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
भविष्य में पार्टी नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
आंदोलन की चेतावनी
यदि सरकार ने इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो पार्टी 3 मार्च को सभी जिला मुख्यालयों पर और 10 मार्च को लखनऊ विधानसभा के सामने प्रदर्शन करेगी।
प्रदर्शन में चंद्रशेखर कुमार, राहुल, संजय, विनोद, डॉक्टर सुरेंद्र, अरुण कुमार, रोहित कुमार, सुरेंद्र, संदीप, पवन, अमित समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।