



आरबी द्विवेदी
नाम बदलकर कुम्भ मेले में घुसने पर पकड़ा गया एटा का अयूब,
अय्यूब की हिस्ट्री जांचने में जुटी पुलिस,परिजनों से की पूछताछ
महन्त यति नरसिम्हानन्द के शिविर के बाहर पकड़ा गया अयूब
एटा/प्रयागराज(उत्तर प्रदेश)। महाकुम्भ मेला प्रयागराज में मुस्लिमो के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग सन्तो ने शुरू से करते आ रहे है , इसके बावजूद भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कड़ते हुए डासना मंदिर के महंत यति नरसिम्हानंद के कैंप के बाहर नाम बदलकर प्रवेश करते एटा के अलीगंज कस्बे के लुहारी दरवाजा मोहल्ला निवासी अयूब को सन्तो ने पकड़ा, जिससे मेला परिसर में हड़कम्प मच गया तो वही अयूब की हिस्ट्री जांचने में जांच एजेंसियां जुट गई है। इसकी खबर जैसे ही अयूब को कुम्भ मेले से गिरफ्तार किया गया है वैसे ही देश की सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। देर रात पुलिस की टीमों ने अयूब के घर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की है और जांच की है। वही पुलिस मोहल्ले वालो से भी उसकी हिस्ट्री पता कर रही है। अयूब के परिजनों को अलीगंज कोतवाली बुलाकर पूछताछ की जा रही है और जानकारी जुटाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार अयूब को पुलिस ने कुंभ मेले में यति नरसिम्हानंद के कैम्प के बाहर से मंगलवार को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि आयुष नाम बताकर अयूब कैंप में प्रवेश कर रहा था।फिलहाल अयूब पुत्र शाकिर निवासी मोहल्ला लुहारी दरवाजा थाना अलीगंज जनपद एटा पुलिस हिरासत में है और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं। अयूब कुंभ में कैसे पहुंचा इसके पीछे का क्या मकसद है इन सवालों का जवाब खोजने के लिए सुरक्षा एजेंसियां जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।अयूब के मां चुन्नी और पिता शाकिर जयपुर में रह रहे हैं। बताया जा रहा हैं तीन चार माह पूर्व अयूब के दादा का इंतकाल हो गया था तभी वह अलीगंज अपने घर आया था।अयूब के पिता के हिस्से में एक कमरा आता है जिसमें अभी ताला पड़ा हुआ है।अयूब की पांच बहने हैं बड़ी बहन का विवाह हो चुका है।
अयूब की चाची तबस्सुम ने जानकारी देते हुए बताया है कि अयूब आता जाता रहता है और वह पागल है, नशेड़ी भी है। महीने दो महीने में आता है और चला जाता है, इधर उधर घूमता रहता है। मां बाप जयपुर रहते हैं।मोबाइल पर खबर देखकर सूचना मिली है रात को पुलिस भी पूछताछ करने आई थी।
परिवार की सदस्य आसमा ने बताया कि अयूब करीब चार माह पूर्व अपने दादा की मौत होने पर आया था।नशे की हालत में रहता है, बैंड में जाता है। दादा की मौत होने के बाद आया था फिर फरार हो गया तब से कुछ पता नहीं है कहा है। पांच भाई बहन है मां बाप जयपुर में है।जानकारी मिली है आयुष नाम बदलकर कुंभ में गया था वहां पकड़ा गया है।