सोनभद्र: पिता की डांट से नाराज होकर घर से भागे तीन मासूम बच्चे, पुलिस ने सकुशल बरामद किए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सोनभद्र में तीन मासूम बच्चे जो अपने पिता की डांट से नाराज होकर घर से भाग गए थे, पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। यह बच्चे रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बहुआरा टोला भैरवा गाँव के निवासी प्रेम कुमार के बच्चे हैं। प्रेम कुमार ने बताया कि 2 फरवरी को उन्होंने बच्चों को डांटा था, जिसके बाद 13 वर्षीय प्रतीप कुमार, 9 वर्षीय प्रतीप कुमारी और 6 वर्षीय प्रतीक कुमार घर से कहीं चले गए।

जब बच्चे घर नहीं लौटे तो प्रेम कुमार ने 3 फरवरी को पुलिस को सूचना दी कि उनके तीनों बच्चे घर से लापता हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और चौकी प्रभारी आशुतोष राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तलाश अभियान चलाया। तीनों बच्चों को औरहवा के जंगल से होते हुए सिधी चुर्क के पास से बरामद किया गया। बच्चों को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की।¹

Leave a Comment

634
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?