तालाब में डुबने से आठ वर्षीय बच्चे कि मौत
राजनारायण
वैनी (रायपुर)। थाना क्षेत्र के बिछीया गांव में तालाब में डुबने से आठ वर्षीय बच्चे कि मौत हो गई सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पिएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया
जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के बिछीया गांव में अपने मां के साथ ननिहाल रह रहा बच्चा कक्षा दो का छात्र बाबुनंदन पुत्र सोनु जो चोपन थाना क्षेत्र के कुरहुल गांव का रहने वाला है शनिवार कि शाम से घर से गायब था घर के परिजनों द्वारा पुरे गांव सहित आस पास खोजा गया लेकिन पता नहीं चला इसी बिच रविवार को सुबह आठ बजे गांव के बगल में तालाब के उपर भीठे पर उसका कपड़ा दीखा तो परिजनों के साथ ग्रामीण तालाब में उतरकर खोजन लगें जहां खोजने के दौरान उसका शव मिला जिसको देखने पर हड़कंप मच गया और परिजन रोने विलखने लगे ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया और पुलिस को सुचना दि गयी सुचना पर पहुंची रायपुर पुलिस ने आवश्यक कारवाई करते हुए शव को पिएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया