कच्चे मकान का दीवाल गिरने से दबे एक अधेड़ की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजनारायण

वैनी (रायपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री गांव में रविवार के दिन दोपहर में मुसला धार वारिस होने से कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया जिसमें एक अधेड़ के दब जाने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रामजित पुत्र काशी उम्र लगभग 58 वर्ष अपने घर में थे अचानक दोपहर में गरज चमक के साथ जोरदार वारिस होने लगी जिससे कच्चे के मकान एकाएक गिर गया जिससे
उसी में दबने से उनकी मौत हो गई। सुचना पर पहुंची रायपुर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल को भेज दिया।

Leave a Comment