



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। अखिल भारतीय खेल प्राधिकरण पटियाला में अखिल भारतीय अंतर साई अण्डर 16 एथलीट चैंपियनशिप में ओबरा निवासी अमन चौधरी ने गोल्ड जीतकर जिले का मान बढाया है। अन्डर 16 में 80 मीटर हर्डल व पेटाथलान में अमन ने गोल्ड अपने नाम करते हुये सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का भी खिताब अपने नाम किया।
इसके पूर्व गाजियबाद में आयोजित प्रादेशिक प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने के बाद दिल्ली में आयोजित नार्थ जोन की अण्डर 16 प्रतियोगिता में भी गोल्ड जीत कर नेष्नल प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई किया था। उड़ीसा में आयोजित अण्डर 16 जूनियर नेष्नल एथलीट प्रतियोगिता के फाईनल में घायल हो गया था। चोट से उबरने के बाद अमन ने अखिल भारतीय पटियाला में फिर से स्वर्ण अर्जित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाडी जियाउद्दीन चौधरी, राजनाथ सिंह, एएन राय ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि अमन चौधरी के लगन और मेहनत के बदौलत उसका चयन वाराणसी के साई हास्टल में हुआ है। वह एक दिन अमन एथलीट प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व जरूर करेगा।