नगरपालिका परिषद सोनभद्र के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जिलाधिकारी से हो रहे निर्माण कार्यों के गुणवत्ता के जांच की किया मांग।

सोनभद्र। जनपद की एक मात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र में नाली निर्माण तथा आरसीसी सड़क निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। इन निर्माण कार्यों के क्रम में वार्ड नंबर 19 ब्रम्हनगर के गली नंबर एक में भी नाली व सीसी रोड निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें रहवासियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण में अनियमितता बरती गई वो अलग है उसके बाद सड़क की ढलाई में भी बड़े पैमाने पर अनियमितता का प्रयास किया जा रहा है।

रहवासी प्रेम सिंह ने बताया कि सीसी रोड निर्माण में पहली लेयर में गिट्टी ( स्टोन ब्लास्ट ) डालने की बजाय प्योर डस्ट धूल जैसा बिछाया जा रहा है। रहवासियों ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की मांग किया।

मामले में सोनभद्र विचार मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने भौतिक दौरा करने के बाद जिलाधिकारी सोनभद्र से नगर पालिका द्वारा कराये जा रहे सभी विकास कार्यों के गुणवत्ता की जांच कराने की मांग करते हुए नगरपालिका परिषद रावर्रटसगंज प्रशासन पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है।

Leave a Comment

518
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।