अधिवक्ताओं ने आपरेशन सिंदूर के सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जनपद न्यायालय परिसर राबर्ट्सगंज में अधिवक्ताओं ने आपरेशन सिंदूर के सफलता पर भारतीय सेना के अदम शौर्य और पराक्रम के खुशी में तिरंगा यात्रा निकाली। अधिवक्ताओं ने भारत माता और भारतीय सेना का जयकारा लगाते हुए पूरे परिसर में चक्रमण किया। इसी दौरान संबोधन में शशांक शेखर कात्यायन ने भारतीय सेना के वीरता और साहस की सराहना की।विनोद कुमार शुक्ल एडवोकेट ने कहा कि आतंक के मकड़जाल में जकड़ा पाकिस्तान के द्वारा निरीह भारतीय पर्यटक को मारकर हमारी मां बहन के सिंदूर का बदला जाबाज भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर लिया और पाक को नंगा कर दिया। राजीव सिंह गौतम ने बताया कि जिस देश की सेना ही आतंकवादी हो, उस देश का भविष्य क्या होगा।कार्यक्रम में सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एवं महामंत्री अखिलेश पाण्डेय,शशांक शेखर कात्यायन, पूनम सिंह, विनोद कुमार शुक्ल, राजीव गौतम,आरती पाण्डेय, कंचन सिंहा, कोमल सिंह,गीत गोड, शारदा मौर्या, प्रभात कुमार मिश्र, सुरेश सिंह, राजेन्द्र यादव, धनंजय शुक्ल, त्रियुगीनारायण, कुणाल सिंह, अरुण सिंघल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?