Search
Close this search box.

सक्रिय सदस्यता फार्म मण्डलवार किया जा रहा सत्यापन: नन्दलाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

संगठन पर्व सक्रिय सदस्यता अभियान का सत्यापन कार्य सम्पन्न

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे संगठन पर्व सक्रिय सदस्यता अभियान के अंतर्गत जिला कार्यालय  पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल के नेतृत्व में जिला सत्यापन अधिकारी पूर्व जिलाध्यक्ष चन्दौली अनिल सिंह , सक्रिय सदस्यता के जिला संयोजक संतोष शुक्ला, अनिल सिंह द्वारा सत्यापन कार्य को सम्पन्न किया गया।


भारतीय जनता पार्टी द्वारा विगत 5 दिनों से लगातार सक्रिय सदस्यता फार्म का सत्यापन मण्डलवार सत्यापन अधिकारी अनिल सिंह द्वारा किया जा रहा है जिसमें अब तक 1600 से अधिक सक्रिय सदस्यता के फार्म सभी 21 मण्डलों से पूर्ण रुप से वैध प्राप्त हुए। सत्यापन अधिकारी व जिलाध्यक्ष नन्दलाल द्वारा जांच करते हुए सभी फार्म के रसीद पर हस्ताक्षर करते हुए मण्डल अध्यक्षों को दिया गया।


इस मौके पर जिला सक्रिय सदस्यता संयोजक संतोष शुक्ला के देख रेख में काशी क्षेत्रीय कार्यालय से सक्रिय सदस्यता के 2100 फार्म जिले को प्राप्त हुआ था जिसमें 1600 से अधिक फार्म पूर्णरुप से मण्डलों से प्राप्त हो चुके जिसका सत्यापन किया जा चुका है।

भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने बताया कि आज फार्म सत्यापन प्रक्रिया में 1600 फार्म प्राप्त हुए जिसमें 1427 फॉर्म सत्यापित हो चुके हैं जो 21 मंडलों से पूर्ण रूप से वेद प्राप्त हुए हैं और 173 फार्म का सत्यापन अभी नहीं हो पाया है जिसको अगले दिन निर्धारित करके किया जाएगा।


इस मौके पर अशोक कुमार मौर्या, अनिल सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, अतुल पाण्डेय, संजीव श्रीवास्तव, राजबहादुर सिंह, सुनील सिंह, मनीष अग्रहरी, प्रशान्त श्रीवास्तव, गौरव शुक्ला, शिवम सिंह सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat