Search
Close this search box.

आम आदमी पार्टी सोनभद्र की जन समस्याओं को जनता की अदालत में ले जायेगी।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। रविवार को नरोखर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित की, जिलाध्यक्ष रमेश गौतम, जिला संरक्षक राम जी मौर्या की उपस्थिति में,बैठक की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष दिनेश पटेल, संचालन जिला उपाध्यक्ष राजकुमार मौर्या ने किया। जिसमें पार्टी के नेताओं ने जन समस्याओं को लेकर जनता के बीच जाने की कार्य योजना बनाए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे राज्यों में नागरिकों के समस्याओं को सड़क से संसद तक उठाती रही है। मोदी योगी के अमृतकाल में सोनभद्र भ्रष्टाचार, लूट,अत्याचार की भेंट चढ़ चुका है। यहां न तो दलित आदिवासी, न बहन बेटियां सुरक्षित हैं। अपराधियों को पुलिस और कानून का कोई भय नहीं है। दबंग मनबढ़ कही *दलित आदिवासी* को पीटते हैं सिर पर पेशाब करते हैं तो कही चप्पलों पर थूककर चटवा रहे हैं। *किसानों* को न समय से खाद न बीज उपलब्ध हो पा रहे हैं। यहां के किसानों को फसल के अच्छे दाम तक नही मिल रहे है, जबकि मिर्च, टमाटर,ड्रेगन फ्रूट जैसी फसलों की मांग विदेशों में भी हो रही है।
सरकारी अस्पतालों में न तो आवश्यक दवाइयां हैं, न तो ठीकठाक जांच के उपकरण हैं। खनन माफिया बिना किसी भय के अवैध खनन और फर्जी परमिट से ओवर लोडिंग ढुलाई करा रहे हैं। सड़के गड्ढों में बदल गई है। जिसके कारण रोज दुर्घटाए हो रही हैं। सरकारी स्कूलों में कही शिक्षक हैं तो विद्यार्थी नही। कही बिना शिक्षक के ही स्कूल चल रहे हैं। स्कूल में कही बाउंड्री नही तो कही शौचालय नहीं। यहां निजी और सरकारी कई औद्योगिक कारखाने हैं फिर बेरोजगार युवाओं को स्थानीय रोजगार नही है।आम आदमी पार्टी जनपद के तमाम मुद्दों को लेकर जन संवाद करेगी, मीडिया के माध्यम से मुद्दों को उजागर करेगी। आज की बैठक संरक्षक राजेंद्र मौर्या,ललित,राजेंद्र,नंदू, प्रेम नाथ कनौजिया, सुरेंद्र पटेल, कमलेश कुमार, शशिकांत, नंदू, चंद्र शेखर, अशोक, राम चंद्र, बचाऊ यादव, लाल चंद, शशि कांत, मनोज, देव नारायण, राम सागर, लक्ष्मी नारायण, बृजेश कुमार चंद्रवंशी, सुनील कुमार, शामिल रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
245
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat