छत पर सो रहे युवक की सर्पदंश से मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

झाड़-फूंक कराते रहे परिजन नही बच सका जान

बभनी (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के सालेनाग गांव में मंगलवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे सर्पदंश से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार बाबूलाल 18 पुत्र ब्रह्मदेव गोंड निवासी सालेनाग की सर्पदंश से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक बाबूलाल बीती रात घर के उपर छत पर सो रहा था।इसी बीच किसी विषैले सर्प ने युवक को डंस लिया।सर्प के डंसते ही युवक चीखने चिल्लाने लगा। चीख-पुकार सुनकर घर के लोग जग गये। लोगों ने अस्पताल न लेजाकर उसे झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए। रात-भर झाड़ फूंक कराते रहे लेकिन युवक को नही बचा सके। मंगलवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे युवक ने दम तोड दिया।मौत की खबर लगते ही परिजनों मे चीख-पुकार शुरू हो गई। किसी प्रकार से लोगों ने समझा बुझाकर शांत कराया।घटना की सूचना मृतक के पिता ब्रह्मदेव ने बभनी पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर शशिकांत सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?