प्राण निछावर करने वाले वीर व्यापारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

O- उप्र उद्योग व्यापार मंडल सोनभद्र द्वारा आयोजित हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा हर वर्ष 26 मई को उन वीर व्यापारियों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिन्होंने व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। इसी क्रम में सोनभद्र जनपद के सभी नगरों में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम जनपद मुख्यालय पर इंडियन ट्रेनिंग सेंटर, मेन चौक पर आयोजित हुआ, जहां व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने शहीद हुए साथियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने भावुक होकर उन संघर्षपूर्ण दिनों को याद किया, जब 3/7 बिक्रीकर और फूड सेफ्टी एक्ट जैसे कठोर कानूनों के कारण व्यापारियों का उत्पीड़न और शोषण चरम पर था। उन्होंने बताया कि उस समय व्यापारियों की आवाज कोई सुनने वाला नहीं था, तब श्रद्धेय लाला विषभर दयाल और पं. श्याम बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में एक व्यापक आंदोलन की नींव रखी गई, जिसने पूरे प्रदेश में व्यापारी एकता और अधिकारों के लिए आवाज बुलंद की।

इस आंदोलन के दौरान कई व्यापारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी। 26 मई 1979 को लखनऊ में हरिशचंद्र अग्रवाल, 18 जुलाई 1986 को बुलंदशहर में हरिशंकर अग्रवाल और नित्यानंद कौशिक, 19 जनवरी 1988 को पट्टी प्रतापगढ़ में अशोक कुमार खंडेलवाल, 19 जुलाई 1988 को शिवसिंह जी, 15 अगस्त 1990 को कानपुर में लवकेश ओबरॉय, 23 सितंबर 1993 को मारहरा एटा में मुन्ने मियां, 14 सितंबर 1993 को मुफ्तीगंज जौनपुर में अशोक राय, 2 अप्रैल 1995 को गाजियाबाद में कमल जैन, 27 अप्रैल 1995 को कासगंज में रमेश जिंदल, 22 सितंबर 1995 को हरिद्वार में अजय गुप्ता, मैनपुरी में अमित गुप्ता, 1 अप्रैल 2003 को मुजफ्फरनगर में राकेश पवार और अक्टूबर 2003 में गोपाल पोद्दार ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहादत दी।

इन शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए राजेश गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के हितों के लिए जो बलिदान इन वीरों ने दिए हैं, वह कभी भुलाए नहीं जा सकते। व्यापारी समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, जिला महामंत्री राजेश बंसल सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?