बद्री प्रसाद गौतम
सलखन (सोनभद्र) । चोपन थाना गुरमा पुलिस चौकी के अन्तर्गत मारकुंडी टोला तेलाई चकरिया बुधवार साय आये तेज पानी बिजली चमकने गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ महिला गम्भीर रुप से झुलस गई।मौके पर परिजन तत्काल निजी साधन से जिला चिकित्सालय ले गए।
मिले जानकारी के अनुसार सायं तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अतवरिया 60 वर्ष पत्नी लालधारी निवासी मारकुंडी टोला तेलाई चकरिया बिजली के चपेट में आने से गम्भीर रुप से झुलस गई।जिसको परिजनों ने तत्काल इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गये।