नौगढ़ में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक चालक को मारी टक्कर,ट्रैक्टर लेके चालक फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौगढ़(चंदौली) में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल चालक को धक्का मार दिया और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेके फरार हो गया। पीड़ित युवक का नाम साहेब अली पुत्र नैसार अली उम्र 28 वर्ष है, जो सैयदराजा का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी को लेकर ससुराल गोलाबाद आया था और किसी काम से नौगढ़ मार्केट जा रहा था।

जब वह सेमरा मोड पीडिया के पास से गुजर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक तुरंत ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने दुर्घटना देखकर दौड़ पड़े और युवक के पास पहुंचकर देखा तो वह बेहोश पड़ा हुआ था।

राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से युवक को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे चकिया के लिए रेफर कर दिया।

इस घटना के बाद साहेब अली की पत्नी और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?