सीवीओ के खिलाफ स्पष्टीकरण और एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)।  नवीन व्यवस्था अन्तर्गत सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा किया और निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। इसके साथ ही शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा न करने वाले कार्यालयाध्यक्षों को कार्यवाही करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। 

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में नवीन व्यवस्था अन्तर्गत सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने शासन के निर्देश के क्रम में महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं, सेवाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर बारी-बारी से समीक्षा की।

बैठक में उन्होंने कहा कि जिन विभागों को शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है, को शत-प्रतिशत पूरा करते हुए करते हुए ए ग्रेड में लाना सुश्चित करेंगें। समीक्षा बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अनुपस्थित रहें, जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करते हुए एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश सम्बन्धित को दियें।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाये। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्ता के साथ अधूरे कार्याें को पूर्ण किया जाये, अन्यथा की स्थिति में जिस स्तर से कमी पायी जायेगी उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए उच्च स्तर पर पत्राचार भी किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों की होगी।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों द्वारा भवन अथवा सड़क निर्माण में वन विभाग से आपत्ति सम्बन्धी प्रकरण है, तत्काल पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाये, ताकि ससमय समस्या का समाधान कराया जा सकें।

उन्होंने पेयजल परियोजना की गहन समीक्षा करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि आगामी गर्मी के दिनों में जो भी पेयजल परियोजनाएं अधुरी हैं, निर्माण कार्य तत्काल पूरा किया जाये, इसमें शिथिलता न बरती जायें। गर्मी के दिनों में पानी की अधिक आवश्यकता होगी इसलिए जनपद में पानी उपलब्ध हो सकें, इसकी तैयारी पूरी कर ली जाये, ताकि लोगों को गर्मी के दिनों में पर्याप्त मात्रा में पानी की कमी न होने पायें। सोन नदी के साथ ही अन्य बड़े जलाशयों का पानी नहरों में छोड़ने से पहले स्टोर किये गये जल स्तर की समीक्षा अवश्य कर ली जाये, ताकि आगामी गर्मी के दिनों में जनपद में पानी की उपलब्धता बनी रहें। सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए करते हुए कहा कि विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे कार्याें के प्रगति में तेजी लाते हुए ए ग्रेड की श्रेणी में लाया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, प्रभागीय वनाधिकरी सोनभद्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतपाल, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?