



दुद्धी (सोनभद्र) । स्थानीय इंडियन बैंक शाखा दुद्धी के उपभोक्ताओं को इंश्योंरेंश का लाभ मिला। सोमवार को दुद्धी तहसील के गुलालझरिया गांव निवासी देवनारायण की बीमारी के दौरान मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का इंश्योंरेंश उपभोक्ता ने कराया था। जिसका लाभ मृतक के पत्नी मीना को दो लाख रुपये का चेक एलडीएम सलान बागे सहायक प्रबंधक विजय जायसवाल शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार चौरसिया ने कुल चार लाभार्थियों को चेक देकर सम्मानित किया। गुड़िया देवी निवासी महुअरिया हरिदास निवासी बिडर सुमंत प्रसाद निवासी दुद्धी को दो-दो लाख रुपये का चेक दिया गया। एलडीएम सोनभद्र ने सभी उपभोक्ताओं से अपील किया कि इंसुरेन्स जरूर कराएं। वक्त पर एक मोटी रकम सहयोग हेतु काम आता है। इस ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव, समी यादव, धनन्जय कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।