माल गाड़ी ट्रेन के चपेट में आने दो भैस एक पडिया की हुई मौत।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

सलखन (सोनभद्र)। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सलखन गांधी आश्रम के समीप रेलवे क्रासिंग स्थित सोमवार दोपहर 12 बजे अगोरी स्टेशन से चोपन जा रही माल गाडी ट्रेन के चपेट में आने से एक पशुपालक की दो भैस और उसका बच्चा घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जिसकी जानकारी अगोरी स्टेशन मास्टर ने अपने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को उक्त घटना की जानकारी दे दी।

Leave a Comment

637
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?