Search
Close this search box.

एक बैंक ऐसा जहां रुपए की नहीं श्री सीताराम नाम की है करेंसी।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 राम पुस्तक का वितरण किया गया

सोनभद्र । राबर्ट्सगंज नगर स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में शुक्रवार को श्री सीताराम नाम की पुस्तक वितरण को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जुटे लोगों को श्री सीताराम पुस्तक वितरीत किया गया। गोष्ठी में श्री सीताराम नाम बैंक के शाखा प्रबंधक रमाकांत शुक्ल ने कहा कि प्रभु श्री सीताराम नाम बैंक के माध्यम से लेखन पुस्तिका को वितरीत करते हुए लोगों को श्रीसीता राम लिखने के लिए प्रेरित किया जगया। श्री शुक्ला ने बताया कि विश्व का कोई भी नर-नारी और सभी वर्ण के लोग अंतरराष्ट्रीय श्री सीताराम नाम बैंक में श्रीसीताराम लिख कर जमा कर सकते है। यह प्रभु का नाम लेने का एक सरल माध्यम व साधन है। यह हमारी भारतीय संस्कृति को जोड़ने का काम कर रही है। इसमें बढ़-चढ़ के लोगों को भाग लेना चाहिए। सीताराम लेखन भारतीय संस्कृति के साथ हमारे
हिंदू धर्म को जगाने का कार्य कर रहा हैं। मौके पर रामनाथ सिंह, श्री कान्त मिश्रा, कैलाश नाथ देव पांडे, अरुण देव पांडे, बैजनाथ देव पांडे, विजय नारायण सिंह, भरत सेठ, राजेन्द्र प्रताप सिंह, ज्ञान चन्द्र देव, सुरेन्द्र सिंह, प्रेम चन्द्र, ओम् प्रकाश देव, आत्मा राम देव, कृष्ण सेवक शुक्ला, मोहन चौरसिया, सुधाकर सिंह, राजाराम जायसवाल, नन्द लाल मोदनवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat