5जी मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के आठ चोर गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

पुलिस ने चोरी के कई उपकरण, चार बाइक,तमंचा और दस हजार रुपये नगद किया बरामद

यह गिरोह प्रयागराज,वाराणसी, सोनभद्र ,चन्दौली सहित मिर्जापुर में करता था चोरी

मिर्जापुर(उप्र)। जनपद पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का खुलासा किया है जो 5G नेटवर्क के टावरों से सम्बन्धित उपकरणों की चोरी करते है और चोरी के माल को नागपुर पार्सल के माध्यम से भेज देते है। पुलिस ने इस गिरोह के आठ शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो मिर्जापुर, सोनभद्र , वाराणसी , प्रयागराज , भदोही और चन्दौली व आस पास के जिलों में करते है। इनके पास से 5G नेटवर्क सम्बन्धित उपकरण, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व अवैध तमंचा बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्द ने बताया कि थाना लालगंज पर 12 अक्टुबर को गाजीपुर निवासी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध इण्डस टावर में लगे जियो 5G के इलेक्ट्रानिक उपकरणों की चोरी किए जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

थाना लालगंज, सन्तनगर, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम सक्रिय हुई, जिस पर टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से 8 लोगों को पकड़ा है। जिसमें संदीप पटेल, राम बाबू उर्फ विक्की पटेल, रामराज, सोहन लाल उर्फ सोनू यादव, सतीश उर्फ बुल्लू पटेल, योगेश चन्द, कमलेश पटेल व मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

इनके कब्जे से 5 जी नेटवर्क से सम्बन्धित उपकरण 2 अजना कार्ड, 6 माड्यूल सिस्टम, 4 सिपरी केबल व चोरी के सामानों की बिक्री का 10,000 रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 4 मोटर साइकिल, 2 तमंचा 315 बोर कारतूस व चाकू बरामद किया गया ।

घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिलों को सीज करते हुए , विधिक कार्रवाई कर सभी आरोपियों को न्यायालय भेजा गया।

वही पुलिस को आरोपियों ने बताया गया कि 5G नेटवर्क टावरों से प्रयुक्त उपकरणों की चोरी कर पार्सल पैक कर प्राइवेट बस के माध्यम से नागपुर, महाराष्ट्र अपने अन्य साथियों को भेज देते है। गूगल पे के माध्यम से अपने खातो में पैसे मगांकर आपस में बांट लेते है। हम लोग की गैंग मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चन्दौली, प्रयागराज में करीब 50 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है ।

Leave a Comment

478
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।