विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
खेलों से शरीर स्वस्थ रहने के साथ ही मानसिक विकास भी होता है और भाई चारे की भावना भी बढ़ती : राजकमल
वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र) । विकासखंड दूध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में स्थित कंपोजिट विद्यालय में आज एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के ग्राउंड में कराया गया तथा समापन के मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इससे पहले खेलकूद प्रतियोगिता में पहुंचे मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान तारा देवी व विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष श्री राकेश कुमार ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर धूप दीप जलने के पश्चात माल्या अर्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर तथा हरी झंडी दिखाकर किया।
50 मीटर प्राथमिक वर्ग में नोलेज, बबलू शर्मा, राशि व काजल कुमारी ने जिता। तथा 100 मी उच्च प्राथमिक वर्ग में हर्ष, मयंक, आर्यन, कोमल, लक्ष्मी व ज्योति यादव ने बाजी मारी। लंबी खुद में सैफ, हर्ष व प्रतीक ने बाजी मारी। कबड्डी व खो खो तथा बैडमिंटन में भी बच्चों ने दम खम दिखाई। इस मौके पर ग्राम प्रधान तारा देवी व प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा दिया जाना भी बेहद जरूरी हो गया है क्योंकि खेलों से शरीर स्वस्थ रहने के साथ ही मानसिक विकास भी होता है और भाई चारे की भावना भी बढ़ती है ।
खेलों में कुशल संचालन करने में अध्यापक ज्ञानेंद्र कुमार श्वेता जायसवाल शालिनी कुमारी चंचल संगीता अनुराग त्रिपाठी पद्मावती देवी वह वरिष्ट शिक्षिका अंजू रानी ने भाग लिया।