अमित मिश्रा
सोनभद्र(यूपी)। जिला वृक्षा रोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं गंगा समिति की बैठक
में वृक्षारोपण अभियान के तहत रोपित पौधों की समीक्षा जिलाधिकारी बीएन सिंह ने किया । जिलाधिकारी ने सभी विभाग को निर्देशित किया कि जिओ टैकिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षा रोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं गंगा समिति की बैठक
किया। बैठक में उन्होंने कहा कि जनपद में वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाये गये वृ़क्षों की जिओ टैगिंग की जाये और कितने वृक्ष सुरक्षित हैं, उसकी सूचना प्रेषित की जाये, सोन नदी को स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनाने के लिए कार्ययोजना की तैयारी, सोन नदी को स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनाये रखने के लिए प्रस्तावित जागरूकता कार्यक्रम, सोन नदी के किनारे स्वच्छता बनाये रखने के उद्देश्य से वृहद स्वच्छता सफाई अभियान तथा स्कूलों/विद्यालयों में जन जागरूकता कार्यक्रम आदि बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में नमामि गंगे के तहत ओएंडएम की प्रगति, पहचान और दोहन, जिला सीमा के भीतर नदी में तरल और ठोस अपशिष्ट लाने वाले नाली,नालों की निगरानी, प्राकृतिक जैविक खेती को बढ़ावा देना, जैव विविधता का संरक्षण, वनरोपण, नदी,घाट आधारित पर्यटन को बढ़ावा देना, घाटों का रखरखाव, स्वच्छता पखवाड़ा, मानसून काल में जल संरक्षण आदि बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चोपन व जिला पंचायत राज अधिकारी सोन नदी के किनारे घाटों के किनारे साफ-सफाई हेतु विशेष कार्ययोजना बनायें
। नगर पंचायत के क्षेत्रों में स्प्रिगलर मशीन के माध्यम से जल का छिड़काव भी कराया जाये, जिससे कि धूल से होने वाले प्रदूषण से बचा जा सके
।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 4 नवम्बर को आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव के तैयारी के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करके कार्यक्रम की बेहतर रूप-रेखा सुनिश्चित कर लें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, प्रभागीय वनाधिकारी राबर्ट्सगंज कुंज बिहारी वर्मा, डीसी मनरेगा
रविन्द्र वीर, ज्येष्ठ खान अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।