राजन
मिर्जापुर। सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज मिर्जापुर में करेंगे जनसभा को संबोधित
ऋण वितरण, रोजगार मेला और टेबलेट वितरण कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
मिर्जापुर में आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन होने जा रहा है।
वे ग्राम-चंदईपुर, विकासखंड सिटी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और बृहद रोजगार एवं ऋण मेला तथा टेबलेट वितरण कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
उनके आगमन से पूर्व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं और लाभार्थी भी पहुंच गए हैं और डिप्टी सीएम का इंतजार कर रहे हैं।
मिर्जापुर के मझवा 397 विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना जा रहा है। डिप्टी सीएम को उपचुनाव में मझवा विधानसभा और फूलपुर विधानसभा की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
कार्यक्रम स्थल पर अभी कुछ कुर्सियां खाली हैं, लेकिन संभावना है कि उनके आने से पूर्व सभी कुर्सियां भर जाएंगी।