भाजपा नेता गोविन्द यादव की स्मृति व मकर संक्रांति पर आयोजित हुआ दंगल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

हाजीपुर बिहार सहित अन्य जिलों के पहलवानों ने आजमाया दांव

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। सदर विकास खण्ड के लोढी गांव में मकर संक्रांति व भाजपा नेता गोविन्द यादव की स्मृति में दंगल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर कुश्ती का शुभारंभ कराया।

इस दंगल में हाजीपुर के दीलिप पहलवान ने कछवा के पहलवान संदीप यादव को आसमान दिखाया तो वही कम्हरिया वाराणसी और हाजीपुर के पहलवान पंकज की जोडी बराबरी पर रही। सडसा के पहलवान अरविंद ने मुगलसराय के गुड्डू को आसमान दिखाया। राजपुर के पहलवान अरविंद को रैपरा के संजय ने पटखनी दी। तीस हजार के इनामी पहलवान चंदन की जोडी नहीं मिली, इस दंगल में दर्जनों पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। वही रेफरी की भूमिका चंदन यादव ,शीतल यादव और संचालन राजकुमार यादव ने किया।

इस मौके पर राम लखन सिंह, सुरेश शुक्ला, प्रमोद गुप्ता, रविंद्र केसरी, शमशेर बहादुर सिंह, ओम प्रकाश यादव, डॉ एचपी सिंह, डॉ अशोक यादव मौजूद रहे।

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?