



अमित बने मैन आफ दी मैच,16 को मेजबान का मुकाबला होगा बीना से
दुद्धी(सोनभद्र)। टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 38वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच में प्रकाश पाली सोनभद्र की टीम दुद्धी जूनियर को 38 रनों से हराकर सेमीफाइनल चक्र में प्रवेश कर लिया। मैच रेफरी मु.शमीम अंसारी ने बताया कि टॉस सोनभद्र के कप्तान नफासत ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 196 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें मध्यमक्रम के बल्लेबाज अमित कुमार ने 10 छक्के व आठ चौकों की मदद से सर्वाधिक 98 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिवमणि ने तीन छक्का, दो चौके लगाते हुए 34 रन, सूर्या ने चार चौके की मदद से 18 रन व जमशेद ने 14 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए दुद्धी के खिलाड़ियों में नागेंद्र राज ने तीन ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट, अयान ने तीन ओवर में 32 रन देकर दो विकेट व गौस ने एक विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी दुद्धी की टीम निर्धारित ओवरों में अपने 8 विकेट खोकर मात्र 158 रन पर ही सिमट गई। कप्तान निशांत मोहन ने दो छक्का, चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए। इसके अलावा रेहान खान ने एक छक्का, 5 चौके की मदद से अविजित 29, रिजवानुद्दीन उर्फ लड्डन ने दो छक्का दो चौके की मदद से अविजित 22 व सनी ने 15 रन बनाए। सोनभद्र के गेंदबाजों में शिवमणि ने अपने निर्धारित चार ओवर में 10 रन व सतीश ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन-तीन विकेट हासिल किया। इसके अलावा सारंग व बृजभूषण को एक-एक विकेट मिला। मैच में शानदार 98 रन बनाने वाले सोनभद्र के बल्लेबाज अमित कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित कर वन क्षेत्राधिकार दुद्धी गर्जन सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर रजत राज व सागर विश्वकर्मा थे। कमेंट्री सलीम खान, सुनील जायसवाल व जितेंद्र जौहरी ने किया। स्कोरिंग की महत्वपूर्ण भूमिका राजू शर्मा ने निभाई। बुधवार को विश्राम का दिन है जबकि अगला मैच वृहस्पतिवार को दुद्धी की सीनियर टीम बीना के खिलाफ अपना प्रथम चक्र का मैच खेलेगी।