



अमित मिश्रा
जमीन का पैसा हड़पने का लिए रची थी लूट की झूठी साजिश
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी में एक व्यवसायी से 5 लाख 70 रुपये की लूट की घटना ने पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया था लेकिन पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश रात ढलते ही कर दिया। इसका खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी में सोमवार को सीमेंट कारोबारी से 5.70 लाख रुपये लूट के मामले में शिकायतकर्ता से जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो जमीन बिक्री का पैसा स्वयं हड़पने के लिए झूठी लूट की साजिश रचा था।जिस पर सम्बंधित धाराओं में फर्जी लूट की साजिश रचने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर 20 घण्टे के अन्दर फर्जी लूट की घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने उसके पास से साढ़े चार लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
यह था पूरा मामला:- अरविन्द कुमार मौर्य निवासी आमडीह, सदर कोतवाली ने 13 जनवरी को दोपहर लगभग 3 बजे चौकी सुकृत पर लूट की सूचना दी थी। उसने बताया कि वह मोटरसाइकिल से 5.70 लाख रुपये लेकर एचडीएफसी बैंक रॉबर्ट्सगंज में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान हिन्दुआरी तिराहे से कुछ आगे श्मशान घाट के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पीछा किया और असलहा दिखाते हुए उसका बैग छीन लिया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह , सिटी सिओ डॉक्टर चारू द्विवेदी व थाना प्रभारी सत्येंद्र राय सहित अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने गहन जांच शुरू की तो शिकायतकर्ता के बयान और घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों में असमानता पायी गयी।