



अमित मिश्रा
रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अमोखर नहर का मामला
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अमोखर गांव में स्थित घाघर मुख्य नहर में एक युवक का शव उतराया मिला,जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया तो आसपास के लोगो ने शव की पहचान प्रदीप चौहान के रूप में किया। जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को दिया गया जो मौके पर पहुंचे तो बताया कि युवक बीते चार दिन से लापता था।परिजनों ने परिजनों के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप चौहान पुत्र भगवान दास निवासी देवराड पोस्ट कैथी दस जनवरी से घर काम के लिए निकला था लेकिन घर नही पहुंचा था,जिसका शव आज घाघर मुख्य नहर में मिला। नहर में शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि प्रदीप दस जनवरी की सुबह 9 बजे अपने काम पर निकले थे देर शाम घर नही लौटे तो खोजबीन की जा रही थी। पुलिस को भी सूचना देकर मामले से अवगत कराया था लेकिन आज शव नहर में मिला है। पुलिस के द्वारा गायब युवक को खोज नही करने से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने बीते सोमवार को चक्का जाम करते हुए विरोध किया था। आज युवक का शव मिलने पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
वही इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा एप्लिकेशन प्राप्त हुआ है संबंधित मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।