भाजपा विधायक के पिता का बयान, सबसे बेकार और नाकारा मौजूदा सीएम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रितिक

पीलीभीत।  मैं तो कहूंगा, सभी मुख्यमंत्रियों में सबसे ज्यादा नाकारा और बेकार मुख्यमंत्री योगी हैं। इनसे अच्छी तो मायावती थीं। कम से कम रिश्वतखोरी तो बंद कर दी थी। मैं सब कुछ बोल देता हूं, मुझे किसी का डर नहीं है। मैं भाजपा का हूं, तब भी सच ही बोलूंगा। भरे मंच से सीएम योगी पर निशाना साधते ये बीजेपी के पूर्व मंत्री औऱ मौजूदा बीजेपी विधायक विवेक वर्मा के पिता रामसरन वर्मा है। रामसरन वर्मा दो बार भाजपा के विधायक और राज्यमंत्री रहे है लेकिन आज अपनी ही सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़े कर बसपा सुप्रीमो मायावती की तारीफ कर रहे है। तस्वीरें पीलीभीत की बीसलपुर विधासभा के मंडी समिति की है।

दरअसल पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा आवारा पशुओं से परेशान किसानो व स्थानीय जनता के साथ पालिका में चल रही कमीशन खोरी, भृष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है। रामसरन वर्मा ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। जिसमे नगर पालिका बीसलपुर में टैक्स वसूली से लेकर पालिका द्वारा गिराई की दुकानों में लिप्त भृष्टाचार एवं चेयरमैन पति की आय से अधिक सम्प्पति की जांच कराने के साथ साथ क्षेत्र में आवारा जानवरो से परेशान किसानों गरीबो के लिए स्थायी गौशाला की व्यवस्था कर उनके रोजगार की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।

वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुकानो को तोडे जाने के सम्बंध में मुआवजा दिलाये जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ को बेकार नकारा बताते हुए उनकी सरकार में रिश्वत खोरी भृष्टाचार जैसे आरोप लगाते हुए मायावती की तारीफ कर दी। हालांकि उनका ये बयान अब सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बेटे के विधायक रहते पूर्व राज्यमंत्री के प्रदर्शन से प्रशासन में हड़कंप मच गया।

वही उग्र प्रदर्शन की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर भी पहुंच गए औऱ पूर्व मंत्री से आग्रह कर धरना प्रदर्शन समाप्त कराते हुए ज्ञापन लेकर उनकी मांगों को पूरी कराए जाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।