Search
Close this search box.

बन्द पुलिया को खोलवाने की मांग,  ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा(8115577137)

सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सेहुआ गांव का मामला

सोनभद्र। सदर तहसील क्षेत्र के सेहुआ गांव के ग्रामीण व बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी द्वारा पानी निकासी की मांग को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम को पत्र देकर मांग किया कि जल निकासी के लिए बनाई गई पुलिया के बन्द होने से उसकी धान की फसल नष्ट हो रही है।


बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष बी सागर व अविनाश शुक्ला ने बताया कि पानी लगने से धान की फसल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाएगी जिस मामले में तत्काल संज्ञान लेना अनिवार्य होगा वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के पास रावर्ट्सगंज पन्नूगंज रोड़ पर एक घर के पास बनी पुलिया जो केवल पानी निकासी के लिये है को देवरी गाँव के लोगो द्वारा बन्द कर दी गई है। जिससे सेहुआ गाँव के कई कास्तकारो की लगभग 50 बिघा मे लगी धान की नर्सरी पानी के जमा होने से नष्ट होने के कगार पर है समय रहते बन्द पड़ी पुलिया को नहीं खोला गया तो उक्त गाँव के कास्तकारों की अपूर्णीय क्षति होगी।


उक्त जल जमाव को ध्यान में रखते हुये उचित कार्यवाही करने की ग्रामीणों ने मांग किया है।  ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों द्वारा जब भी पुलिया खोलने जाते हैं कुछ गांव के दबंग लोग द्वारा हम लोगों को गाली-गलौज व धमकी दी जाती है जिससे हम लोग भयभीत हैं। थाना पुलिस को भी इस मामले में अवगत कराकर मामले में न्याय की गुहार लगाया फिर भी न्याय नहीं मिला।

वही पीड़ितों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए पानी निकासी करा कर मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
इस मौके पर रवि प्रकाश पाण्डेय, श्याम सुंदर पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय, तेज नारायण, संजय कुमार , विजयकांत , लक्ष्मण , शंकर , पारस, इंद्रमणि पटेल, केदार पटेल , अमरनाथ , पंकज पाण्डेय समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। 

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat