मित्र वन की विधायक ने किया वृक्षारोपण कर किया शुभारम्भ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। वन प्रभाग सोनभद्र द्वारा उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य के सीमावर्ती स्थल ग्राम सूअरसोत ब्लॉक नगवां मे वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत मित्र वन की स्थापना व संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि विधायक रॉबर्ट्सगंज भूपेश चौबे व बिहार राज्य के अधौरा विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख विपिन यादव मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए व मित्र वन स्थल पर रिबन काटकर व वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

प्रभागीय वनाधिकारी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण करके किया गया, सभी अतिथियों के द्वारा मित्र वन की स्थापना के अवसर पर सम्बोधन किया।

इस मौके पर अमरेश पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, आलोक सिंह ब्लॉक प्रमुख नगवां , कुंज मोहन वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र, विनीत सिंह, उपप्रभागीय वनाधिकारी चुर्क, शत्रुघ्न त्रिपाठी, एसडीओ रामगढ़, महेंद्र गौतम, जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे),  मंटू पासवान (आर एफ ओ अधौरा) बिहार, ग्राम प्रधान कोल्हुआ व ग्राम प्रधान लालता यादव सूअरसोत, वन विभाग सोनभद्र के सभी अधिकारी, कर्मचारीगण व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment