अमित मिश्रा
सोनभद्र। परमहंस पब्लिक स्कूल कबरी सोनभद्र में सोमवार को छोटे बच्चों के एक्टिविटीज कार्यक्रम में ‘ग्रीन डे’ एवं ‘राखी’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ‘ग्रीन डे’ के माध्यम से बच्चों को धरती की हरियाली का बोध कराते हुए पर्यावरण एवं पेड़- पौधौं के प्रति प्रेम भाव बढा़ने वाली इच्छाशक्ति जागृत करते हुए उनकी सजीवता का परिचय दिया गया तथा राखी महोत्सव के माध्यम से उनकी कलात्मक प्रवृत्ति को जागृत करते हुए भाई बहन के प्रेम को बढ़ाने वाले एक्टिविटीज कराए गये ।बच्चे अत्यन्त हर्षित एवं प्रफुल्लित भाव से प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा बिखेर रहे थे।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं में संरक्षक सुरेश तिवारी ,प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चतुर्वेदी ,श्रवण कुमार पाण्डेय, कृष्णदेव , अनुराग तिवारी , सगीर खां, शशि कुमार, मनीष कुमार दूबे, चन्द्रभान देव, राजू प्रसाद , अमित पाण्डेय, आदित्य शर्मा, पूजा पाण्डेय, पूजा सिंह, निधि सिंह,पूजा, श्वेता सिंह,एवं शशि पटेल उपस्थित रही।