सडक निर्माण में किसान की भूमि पर जबरन कब्ज़ा कर रहा हैं ठीकेदार।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

लोक निर्माण विभाग द्वारा चल रहे सड़क निर्माण कार्य रोक कर किसान नव युवकों ने जताया विरोध।

सलखन (सोनभद्र)। लोक निर्माण विभाग द्वारा चल रहे निर्माण कार्य को गुरुवार को रोक कर जबरदस्त किया विरोध। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित अगोरी मीतापुर बलुई सम्पर्क मार्ग के निर्माण में किसानों की जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर सडक निर्माण कर रहे हैं।
उक्त सम्बंध में किसान नव युवक अमित कुमार पाठक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि हमारे दादा जी रामयश पाठक पुत्र स्व0 विश्वनाथ पाठक द्वारा आराजी नम्बर भूमि 223 सड़क निर्माण कार्य हेतु महामहिम राज्यपाल को उत्तर प्रदेश सरकार लोक निर्माण विभाग को बैनामा कर दिया था । लेकिन उस जमीन के आलावा 219 में सड़क निर्माण के पश्चात पुनः सड़क चौड़ी करण निर्माण के दौरान प्रार्थी के आराजी नम्बर 216 में भी भूमि पर कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है जो अनुचित है । जिसका किसानों ने जबरदस्त विरोध कर मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर स्थलीय निरीक्षण कर उचित कार्रवाई कराने की मांग किया है।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से अमित कुमार पाठक, दिनेश पाठक, बबलू, संतोष तिवारी, रघुबीर पाठक, सुनील कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।