जल संरक्षण के लिए जन -जन का जागरूक होना जरूरी:अजीत रावत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा(8115577137)

जल जीवन मिशन हर घर जल योजना संगोष्ठी संपन्न

सोनभद्र। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण जनपद सोनभद्र के सदर विकास खंड में जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत जल गुणवत्ता हेतु विकास खण्ड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतीत के रूप में ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत और विकास खण्ड अधिकारी नितिन कुमार, मोहम्मद इमरान खान, अनुपम तिवारी, अनुराग पाण्डेय पीएमसी सोनभद्र, विनय मिश्रा, राकेश द्विवेदी, संतोष कुमार राव , प्रमोद कुमार, अरुण कुमार चौधरी , अमन वर्मा ,अजय कुमार द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सदर ब्लाक प्रमुख द्वारा बताया गया कि फसलों की सिंचाई के लिए नालियों को पक्का करें तथा बागवानी हेतु सिंचाई में जो हमारे घर का पानी गंदा होता है उसे उपयोग करें। आज पानी की जो विकट स्थिति आई है इसके लिए हम लोग स्वयं जिम्मेदार हैं।

इस कार्यशाला में आज सभी उपस्थित लोगों ने शपथ लिया कि आज से प्रतिदिन पानी बचाएंगे कम से कम 10 लीटर पानी बचाएंगे। इसके लिए सदर प्रमुख अजीत रावत ने संस्था इन्फोटेक सॉल्यूशन लखनऊ विकास खण्ड के समस्त ग्राम पंचायत से आए हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ती,ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए शपथ दिलाया और वाहनों को हरी झंडी दिखाकर गांव की ओर रवाना किया।

यह वाहन गांव-गांव जाकर टीम को गांव से पूरा सपोर्ट वर्ष सार्वजनिक स्थानों पर प्रोग्राम को करने हेतु प्रेरित करते हुए कार्यक्रम की सराहना किया।  सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने कहा कि कार्यक्रम बहुत अच्छा है और इसको नियमित होना चाहिए।

इस मौके पर इन्फोटेक सॉल्यूशन के जिला परियोजना समन्वयक अतुल सिंह, सीता सिंह, अनिल सिंह, अनुराग, प्रशिक्षक के रूप में अनिल सिंह द्वारा जल जांच कर जल जांच से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया गया साथ ही संस्था द्वारा जलपान की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।

Leave a Comment